Exam preparation begins with answering BCECE mock question papers.
It is very important to find the one go-to destination for Bihar ITI and Paramedical 2023 Practice
Q1 एक 4 Kg और 1 Kg द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा समान है, इनके संवेगों का अनुपात है-
- A) 1 : 2
- B) 1 : 1
- C) 2 : 1
- D) 4 : 1
Q2 पारे के थर्मामीटर से किस ताप तक नाप सकना संभव है?
- A) 260°C
- B) 100°C
- C) 340°C
- D) 500°C
Q3 किसकी तरंग दैघर्य सबसे लंबी है?
- A) X-किरणें
- B) y-किरणें
- C) माइक्रो तरंगे
- D) रेडियो तरंगे
Bihar ITI And Paramedical 2023 Practice Set Hindi
Q4 क्रांतिक मिसेल सांद्रता पर सरफेक्टेन्ट अणु हो जाते हैं-
- A) अपघटित
- B) वियुग्मित
- C) संयुग्मित
- D) घुलनशील
Q5 क्लोरीन की विरंजन क्रिया इसके कारण होती है-
- A) अपचयन
- B) हाइड्रोजनीकरण
- C) क्लोरिनेशन
- D) ऑक्सीकरण
Q6 कौन एक ग्रिगनार्ड अभिकर्मक के साथ अभिक्रिया करने के पश्चात अम्ल डालने पर आइसोप्रोपिल एल्कोहल बनाएगा-
- A) एसीटोन
- B) एसीटेल्डिहाइड
- C) फॉर्मेल्डिहाइड
- D) इनमें से कोई नहीं
Q7 ग्लिसरोल को ऑक्सेलिक अम्ल के साथ 260°C पर गर्म करने पर बनता है-
- A) एलील एल्कोहल
- B) फार्मिक अम्ल
- C) एसिटिक अम्ल
- D)CO2+H2O
Q8 यह न्यूक्लिक अम्ल के आंतरिक फाॅस्फोडाइएक्टर बंधों का जल अपघटन करता है-
- A) लाइगेज
- B) प्राइमेज
- C) एंडोन्यूक्लीज
- D) इनमें से कोई नहीं
Bihar ITI And Paramedical 2023 Question And Answer Quiz (Bio)
Q9 कौन सा एंटीबायोटिक जीवाणु प्रोटीन संश्लेषण के दौरान t-RNA और m-RNA के बीच परस्पर क्रिया का संदभन करता है?
- A) नीओमाइसीन
- B) एरिथ्रोमाइसिन
- C) स्ट्रैप्टोमायसीन
- D) टेटरासाइक्लिन
Q10 “प्रकृति का सोपान” को प्रतिपादित करने वाले थे-
- A) डार्विन
- B) प्लेटो
- C) अरिस्टोटल
- D) वाटसन
Q11 पाश्चर ने टीकों के विकास के सर्वप्रथम प्रयोग इसके साथ किए-
- A) रेबीज
- B) मुर्गी- हैजा
- C) चेचक
- D) टिटनस
Bihar ITI And Paramedical 2023 Question And Answer Quiz(Math)
Q12 कौन- सा एक अभाज्य अंक है?
- A) 137
- B) 68
- C) 319
- D) 437
Q13 इस समय एक मां की आयु अपनी बेटी से 3 गुनी है; 12 वर्ष पश्चात, मां की आयु अपनी बेटी से दोगुनी होगी। इस समय बेटी की आयु है-
- A) 12 वर्ष
- B) 14 वर्ष
- C) 16 वर्ष
- D) 18 वर्ष
Q14 एक धनराशि 20 वर्ष में सरल ब्याज पर 3 गुना हो जाती है, उसी ब्याज की दर पर वह कितने वर्षों में दोगुनी होगी?
- A) 15
- B) 9
- C) 13
- D) 10
Q15 एक वर्गाकार पार्क के चारों ओर 2 m चौड़ी समान पगडंडी है; इस पगडंडी का क्षेत्रफल 288 वर्ग मीटर है, पार्क की परिधि मीटर में होगी-
- A) 136
- B) 262
- C) 162
- D) 124
Bihar ITI And Paramedical 2023 Practice Set Hindi
Q16 “जुम्मन” पात्र जिस कहानी में है उसके लेखक थे-
- A) प्रेमचंद
- B) बेनीपुरी
- C) द्विवेदी
- D) परसाई
Q17 “ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय” में “आपा” का अर्थ है-
- A) क्रोध
- B) लालच
- C) अहंकार
- D) वासना
Q18 किसमें अकर्मक क्रिया है?
- A) श्याम सोता है
- B) वह पढ़ता है।
- C) वह गाता है।
- D) मैं घड़ा भरता हूं।
Bihar ITI And Paramedical 2023 Question And Answer Quiz (English)
Q19 Who Wrote “Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake”?
- A) Bankim
- B) Tagore
- C) John Keats
- D) Tennyson
Q20 “To eat the humble pie” means-
- A) To apologise
- B) To eat cheap sweet
- C) To eat less
- D) To eat more
Q21 The antonym of “Fickle” is-
- A) final
- B) constant
- C) familiar
- D) full
Q22 सीस्मिक तरंगों का संबंध किससे है-
- A) समुद्र
- B) अवरक्त क्षेत्र
- C) पराबैंगनी क्षेत्र
- D) भूकंप
Q23 अंतिम बंदी श्वेत बाघ जिसकी मृत्यु मई 2019 में हुई, उसका नाम था-
- A) शेरखान
- B) श्वेत टाइगर
- C) बाजीराव
- D) संतोष
Q24 FIDE इस खेल के लिए विश्वभर में आयोजन करने वाला सर्वोच्च संगठन है-
- A) फुटबॉल
- B) हॉकी
- C) टेनिस
- D) शतरंज
Q25 “लाइफ इज गुड” किसकी टैगलाइन है?
- A) LG
- B) KFC
- C) ली
- D) मैक्डोनाॅल्ड
Important Links | |||||||||
Class 10th Result Download | Link Activate | ||||||||
Download Notification | Bihar ITI And Paramedical | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | BCECE | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar Latest Government job l Latest Results l Latest Answer Key l Latest Admit Card l Latest Admission |
Read More. www.sarkarirozgaar.co.in
Bihar ITI And Paramedical 2023 Test Series
Bihar ITI And Paramedical 2023 News Update