बहुत बड़ी खुशखबरी Bihar Police Vacancy 2023 Great

Bihar Police Vacancy 2023 केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती कभी भी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर सकता है बिहार में 21341 पद पर पुलिस कर्मियों की बहाली होनी है जिसमें 7000 से अधिक पदों पर महिला पुलिस कर्मियों की बहाली होनी है  

Bihar Police Vacancy 2023

Bihar Police Vacancy 2023

बिहार पुलिस में वर्दी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है बिहार में जल्द ही बड़े पैमाने पर बिहार पुलिस कर्मियों की बहाली होने वाली है इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूचना भी जारी की गई है बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से रोस्टर क्लियर कर दिया गया है l बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को बताया कि रिक्तियों की सूची तैयार कर आरक्षण का रोस्टर बना लिया गया है l सूची केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) को भेज दिया गया है. अब केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती कभी भी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर सकता है l बिहार में 21341 पद पर पुलिस कर्मियों की बहाली होनी है जिसमें 7000 से अधिक पदों पर महिला पुलिस कर्मियों की बहाली होनी है l

Bihar Police Vacancy 2023. Announced by ADG RS Gangwar

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर एडीजी आर एस गंगवार ने कहा कि सभी जिलों में सिपाही और दरोगा की खाली पड़ी पदों की सूची मांगी है. सभी जगहों से आई रिक्तियों के बाद आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है l उन्होंने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से 21391 पदों को भरा जाएगा इस संबंध में सूची कर्मचारी चयन परिषद पुलिस (सिपाही भर्ती) को भेज दिया गया है अब जल्द ही राज्य में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए जून के महीनों में बहाली का प्रोसेस शुरू किया जाएगा l जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर विजिट करें

Bihar Police Vacancies 2023 Details Information

Bihar Police Vacancy 2023
संगठन का नामबिहार पुलिस विभाग
भर्ती बोर्डकेन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती
पद का नामसिपाही और दरोगा
कुल वैकेंसी21391 पद
श्रेणीPolice Bharti
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानबिहार
पंजीकरण तिथिशीघ्र उपलब्ध होगा
अंतिम तिथिशीघ्र उपलब्ध होगा
भाषाहिंदी
राष्ट्रीयताभारतीय
आधिकारिक साइटcsbc.bih.nic.in

Bihar Police Vacancy 2023 age limit

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन-जाति के लिए अधिकतम उम्र में छूट दी गयी है। छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटीफकेशन से जाँच करें।

Bihar Police Vacancy 2023 Eligibility

बिहार सिपाही भर्ती 2023 के पदों के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01 Jun 2023 तक 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समक्ष शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए।

Bihar Police Vacancy 2023 Height (Female)

CategoryHeight
Unreserved / Backward Category ( Female )Minimum- 155- cm
OBC Category (Female)Minimum -155- cm
SC/ST Category (Female)Minimum -155- cm
बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। बिहार सरकार की तरफ से अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC) और अनुसूचित जाति व जनजाति (SC-ST) की महिला अभ्यर्थियों को लंबाई में छूट दी जाएगी। इस बात की जानकारी सोमवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने दिया। सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वर्गों की महिला अभ्यर्थी भी पुलिस में भर्ती हो सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
Bihar Police Vacancy 2023 Height (Male)
CategoryHeight
Unreserved / Backward Category (Male)Minimum- 165- cm
OBC Category (Male)Minimum -160- cm
SC/ST Category (Male)Minimum -160- cm
पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए।
Bihar Police Vacancy 2023 syllabus
विषयबिहार पुलिस कांस्टेबल
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण
प्रश्न का प्रकार(एमसीक्यू)
पत्रों की संख्या1
समय अवधिदो घंटे
प्रश्नों की संख्यालिखित परीक्षा- 100
1. Bihar Police Constable की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते है। 
2. Bihar Police Constable की परीक्षा पूरे 100 नंबर का होता है। 
3. इस परीक्षा को देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
“UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: A Golden Opportunity Awaits!” “SSC MTS Vacancy 2024: Your Path to a Secure Future!” “Success Stories: Toppers’ Tips for SSC CGL 2024” “Top Tips for Cracking BPSC Mining Engineers Recruitment Exam 2024” Land Your Dream Government Job: 12 Mechanical Engineer Openings 2024 का NSG कैलेंडर हुआ जारी! ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग …. “Unlock Your Career with APSC: 61 AAO Positions Up for Grabs!” Indian Airforce में शामिल होने का स्वर्णिम अवसर! अग्निवीर वायु भर्ती 2024 Last Date…. . बैंक में नौकरी का सपना? PNB SO भर्ती 2024 में पाएं बेहतरीन सैलरी और सरकारी सुविधाएं! सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! Delhi में 567 MTS पदों पर भर्ती शुरू! आखिरी मौका! ओडिशा लोक सेवा आयोग में सहायक रसायनज्ञ बनने का स्वर्णिम अवसर चूकें नहीं! राजस्थान प्रतिभाशाली वरिष्ठ शिक्षकों की तलाश में है (2024 भर्ती) “झारखंड पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना? सिर्फ इस ट्रिक से जीतें सुनिश्च