हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set III लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set III : GK
Q1 दक्षेस (सार्क) की वर्तमान में सदस्य संख्या….. हैं।
A) 6
B) 7
C) 8
D) 10
Q2 राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कौन करते हैं ?
A) लोकसभा के सदस्य
B) स्थानीय निकायों के सदस्य
C) राज्यों के विधान सभाओं के सदस्य
D) आम सदस्य
Q3 गयासुद्दीन तुगलक ने किस वर्ष तुगलक वंश के साम्राज्य की स्थापना की थी ?
A) 1230 ई°
B) 1305 ई°
C) 1320 ई°
D) 1390 ई°
Q4 राजराजेश्वर मंदिर कहां स्थित है ?
A) मैसूर में
B) एलोरा में
C) तंजावुर में
D) इंन्नोर में
Q5 “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”, यह कथन किसका है ?
A) लाला लाजपत राय
B) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
C) सरदार पटेल
D) महात्मा गांधी
Q6 पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
A) 1869 ई°
B) 1879 ई°
C) 1889 ई°
D) 1890 ई°
Q7 भरतनाट्यम नृत्य की शुरुआत कहां हुई थी ?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Q8 उच्च न्यायालय के कोई न्यायाधीश सेवा निवृत्ति के बाद निजी तौर पर वकालत का व्यवसाय किस स्तर तक कहां कर सकते हैं ?
A) सिर्फ निम्न कोर्ट में
B) समान कोर्ट में
C) जहां कहीं वे चाहें
D) समान स्तर या उच्च न्यायाधीश अन्य किसी न्यायालय में
Bihar Police Practice set III : GS
Q9 लोहे की तीली भरी हुई एक नाव तालाब के पानी में तैर रही है। जब लोहे की तीली को हटा दिया जाए, तब पानी का स्तर-
A) बढ़ेगा
B) घटेगा
C) वही रहेगा
D) कुछ कहीं नहीं जा सकता
Q10 इनवर्टर बैटरी में कौन- सा एसिड उपयोग में लिया जाता है ?
A) HNO3
B) HCI
C) H2SO4
D) CH4 COOH
Q11 भोजन का पाचन सामान्य रूप से……. में होता हैं।
A) यकृत
B) जठर
C) छोटी आंत
D) बड़ी आंत
Q12 सामान्य पुरुष के शरीर का तापमान कितना होता है ?
A) 81.1° C
B) 36.9° C
C) 98.6° C
D) 21.7° C
Q13 ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) CaCl2OCl
B) CaOCl2
C) CaOCl
D) CaOOCl
Q14 ‘सोडियम कार्बोनेट’ का व्यापारिक नाम है-
A) धोने का सोडा
B) नीला थोथा
C) कास्टिक सोडा
D) सिंदूर
View Answer
Q15 पित्त रस का कार्य क्या है ?
A) प्रोटीन का पाचन
B) वसा का एमल्सीकरण
C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
D) उपयुक्त में सभी
Bihar Police Practice set III :(Math)
Q16 यदि a-b=3 और a2+b2=29, तो ab का मान ज्ञात कीजिए-
A) 10
B) 12
C) 15
D) 18
Q17 एक षट्भुज के कोणों का योग होता है-
A) 720°
B) 540°
C) 480°
D) 660°
Q18 एक व्यक्ति अपने वेतन का 65% खर्च करता है और प्रति मास 525₹र की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है ?
A) 1200 रु•
B) 1500 रु•
C) 1800 रु•
D) 2100 रु•
Bihar Police Practice set III :(English)
Q19 choose the Phrase opposite in meaning to the words bold in the following sentence-
A) hale and hearty
B) tall and lanky
C) lean and thin
D) short and skinny
Q20 complete the following sentence with the correct option-
She has been teaching……. 2005
A) from
B) since
C) for
D) in
Q21 which of the following is similar in meaning as the phrase “In name only”?
A) Excess
B) Nominal
C) sufficient
D) Adequate
Bihar Police Practice set III : Hindi
Q22 ‘हाथोंहाथ’ में कौन- सा समास है ?
A) अव्ययीभा समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्वंद समास
D) इनमें से कोई नहीं
Q23 निम्नलिखित में से कौन- सा शब्द कमल का पर्यायवाची है ?
A) जलद
B) मदन
C) अरविन्द
D) अचला
Q24 निम्नलिखित में किस शब्द में समास है-
A) राजाध्यक्ष
B) राजा- रानी
C) यथाशक्ति
D) उपयुक्त सभी में
Q25 व्यंजन- संधि के उदाहरण हैं-
A) उल्लास, संगम, तथास्तु
B) संभावना, सद्भाव, बहिष्कार
C) वातावरण, उल्लास, संस्कृत
D) उल्लास, संगम, संभावना
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Bihar Police Practice Set l
Bihar Police Practice Set ll also available