हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set IV लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set IV : GK
Q1 वर्साय की संधि से सर्वाधिक क्षति किस देश को हुई ?
A) जर्मनी
B) जापान
C) इंग्लैंड
D) फ्रांस
Q2 अक्टूबर, 1947 ई• की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?
A) स्टालिन ने
B) लेनिन ने
C) ट्राटस्की ने
D) खुश्चेव ने
Q3 कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है ?
A) कमल
B) चक्र
C) हाथ
D) मशाल
Q4 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को निर्वासित किया-
A) रंगून में
B) पोर्ट ब्लेयर में
C) काबुल में
D) लंदन में
Q5 निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर की कुंजी कहा जाता है ?
A) स्वेज नहर
B) बोनिफेसियो स्ट्रेट
C) जिब्राल्टर जलसंधि
D) मेसिना जलसंधि
Q6 ‘सिजगी’ (Syzygy) क्या है ?
A) सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
B) सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
C) पृथ्वी के एक ओर सूर्य तथा चंद्रमा की स्थिति
D) सूर्य, चंद्रमा की समकोणीय स्थिति
Q7 पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा इनमें से कौन सा इलाका नहीं जीता गया था ?
A) गुजरात
B) बुंदेलखंड
C) ओडीशा
D) मातवा
Q8 सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित स्थान लोथल निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
A) पंजाब
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Bihar Police Practice set IV : GS
Q9 निम्नलिखित में से कौन- सी गैस का सर्वोच्च उष्मांक है?
A) ब्यूटेन
B) बायोगैस
C) हाइड्रोजन
D) मिथेन
Q10 ‘मृग-तृष्णा’ बनने का कारण है-
A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
B) विसर्जन
C) परावर्तन
D) अपवर्तन
Q11 सेक्सटेन्ट एक ऐसा यंत्र है, जिससे निम्नलिखित का मापन होता है ?
A) वायु- आद्रता
B) गोलीय वस्तु की वक्रता
C) दो वस्तुओं के बीच की कोणीय दूरी
D) समतल सतह का क्षेत्रफल
Q12 एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फाॅस्फोरस कहां से मिलता है ?
A) दूध
B) सोयाबीन
C) चावल
D) मछली
Q13 प्रेशर कुकर भोजन के पकने के समय को कम कर देता है, क्योंकि
A) कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता है
B) कुकर के भीतर क्वथनांक घट जाता है
C) कुकर के भीतर उष्मा का वितरण समान रूप से बना रहता है D)इनमें से कोई नहीं
Q14 पायरिया निम्नलिखित अंग का रोग है ?
A) मसूड़े
B) गता
C) जीभ
D) जबड़ा
View Answer
Q15 ऑक्सीकरण पर ग्लाइकोल देता है –
A) ऑक्जेलिक अम्ल
B) ग्लाइओक्सत
C) ग्लाइकोलिक अम्ल
D) उपयुक्त सभी
Bihar Police Practice set IV :(Math)
Q16 किस न्यूनतम संख्या को 6155 में से घटाया जाए कि उत्तर संख्या पूर्ण वर्ग हो ?
A) 61
B) 72
C) 51
D) 55
Q17 sinθ का अधिकतम एवं न्यूनतम मान है ?
A) 1 और -1
B) 1 और 0
C) 360° और 0°
D) 102° और 0°
Q18 कितने मूलधन को 5% वार्षिक ब्याज दर पर 3 महीने के लिए जमा करने पर मिश्रधन 2025 रुपये हो जाएगा ?
A) 2010 रुपये
B) 1900 रुपये
C) 1950 रुपये
D) 2000 रुपये
Bihar Police Practice set IV :(English)
Q19 For the last few years I have become___ at handling my emotions.
A) subjective
B) oporectative
C) possessive
D) adept
Q20 choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
‘Evoke’
A) develop
B) slow
C) call forth
D) remove
Q21 India’s nuclear programme has come___ the ages.
A) to
B) through
C) with
D) on
Bihar Police Practice set IV : Hindi
Q22 ‘पैर फैला कर सोना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए-
A) निश्चिंत होकर सोना
B) दूसरों की उपेक्षा करना
C) सुविधापूर्वक सोना
D) गहरी निद्रा में सोना
Q23 निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
A) गेहूं पिस रहा है
B) में बालक को जगवाता हूॅं
C) मदन गोपाल को हॅंसा रहा है
D) राम पत्र लिखता है
Q24 “घर का जोगी जोगना, आन गांव का सिद्ध” लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए।
A) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं
B) घर- घर में मिट्टी के चूल्हे
C) घर की मुर्गी दाल बराबर
D) घर का भेदी लंका ढाहे
Q25 आजन्म शब्द का समास बताइए-
A) द्वंद
B) नञ्तत्पुरुष
C) कर्मधारय
D) अव्ययीभाव
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Bihar Police Practice Set l
Bihar Police Practice Set ll
Bihar police Practice set III also available