हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set V लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set V : GK
Q1 भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाली महिला कौन है ?
A) जे. जयललिता
B) ममता बनर्जी
C) शीला दीक्षित
D) मायावती
Q2 चंदावर का युद्ध किसके- किसके बीच तड़ा गया था ?
A) मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
B) मोहम्मद गौरी व जयचंद
C) मोहम्मद गौरी व भीम द्वितीय
D) जयचंद व पृथ्वीराज चौहान
Q3 किस संविधान संशोधन के तहत गोवा को एक राज्य का दर्जा दिया गया है ?
A) 70वां संविधान संशोधन
B) 71वां संविधान संशोधन
C) 72वां संविधान संशोधन
D) 56वां संविधान संशोधन
Q4 अंग्रेजों द्वारा प्रथम व्यापार केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया था ?
A) कोलकाता
B) लखनऊ
C) सूरत
D) मुंबई
Q5 नागार्जुन सागर बाघ अभयारण्य किस राज्य में है?
A) कर्नाटक
B) आंध्रप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) केरल
Q6 भारत की आजादी के समय संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
A) एन. बनर्जी
B) बी.एन. झा
C) एच.के. कृपलानी
D) एम. सहारे
Q7 भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई थी ?
A) 1957 में
B) 1955 में
C) 1966 में
D) 1962 में
Q8 1861 में इंडियन मिरर नामक से समाचार- पत्र किसने संपादित तथा प्रकाशित किया था ?
A) देवेंद्रनाथ टैगोर
B) राजा राधाकांत देब। C) रबींद्रनाथ टैगोर
D) हरिश्चंद्र मुखर्जी
Bihar Police Practice set V : GS
Q9 आंत्र- ज्वर से मनुष्य का कौन- सा अंग प्रभावित होता है ?
A) किडनी
B) फेफड़े
C) आंत
D) ह्रदय
Q10 किस प्रक्रिया द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के लिए किस माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ?
A) संवहन
B) चालन
C) विकिरण
D) रूपांतरण
Q11 कोहरे की अधिकतम ऊॅंचाई क्या हो सकती है ?
A) 10 मीटर
B) 20 मीटर
C) 30 मीटर
D) 50 मीटर
Q12 पानी के वाष्पीकरण की विशिष्ट गुप्त ऊष्मा क्या है ?
A) 2130 किलोजूल /किग्रा.
B) 2260 किलोजूल/किग्रा.
C) 1528 किलोजूल /किग्रा.
D) 3360 किलोजूल /किग्रा.
Q13 सहसंयोजक यौगिक प्रायः अच्छे ईंधन क्यों होते हैं?
A) द्रवावस्था में इनका वाष्प दाब अधिक होता है।
B) इनका क्वथनांक कम होता है।
C) इनका कैलोरीमान अधिक होता है।
D) इनमें से कोई नहीं
View AnswerQ14 इनमें से किसे मियादी बुखार भी कहते हैं ?
A) प्लेग
B) टाइफाइड
C) टी.बी.
D) मलेरिया
View Answer
Q15 निम्न में से कौन- सा बाॅण्ड जल के अणुओं के भीतर परमाणुओं को बांधे रखता है ?
A) उपसहसंयोजक बाॅण्ड
B) सहसंयोजक बाॅण्ड
C) हाइड्रोजन बाॅण्ड
D) आयनिक बाॅण्ड
Bihar Police Practice set V :(Math)
Q16 सरल रेखा 2x+3Y=6 द्वारा प्रथम अक्षांश में बने त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?
A) 3 इकाई
B) 9 इकाई
C) 6 इकाई
D) 8 इकाई
Q17 यदि। 5 तथा 6, तो 52+3-होगा ?
A) 13/17
B) 0
C) 7/9
D) 11/19
Q18 2 आदमी और 3 औरत एक कार्य को 10 दिन में पूरा करते हैं, जबकि उसी कार्य को 3 आदमी तथा 2 औरत 8 दिन में पूरा करते हैं; तो आदमी तथा 1 औरत उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
A) 2 दिन
B) 7 दिन
C) 25 दिन
D) 8 दिन
Bihar Police Practice set V :(English)
Q19 which of the following is not singular ?
A) Oases
B) Crisis
C) Loaf
D) Fungi
Q20 choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
‘Hypothetical’
A) Practical
B) Theoretical
C) Irrelevant
D) Factual
Q21 Fill up the blank with the correct option. My car broke____ at the side of the highway in the snowstorm.
A) down
B) into
C) up
D) out
Bihar Police Practice set V : Hindi
Q22 प्रिय वचन बोलना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
A) फूलकर कुप्पा होना
B) फावड़ा चलाना
C) फूल झड़ना
D) इनमें से कोई नहीं
Q23 अनेकार्थी शब्द तिलक के लिए निम्न में से एक अर्थ नहीं है, उसे चुनिए।
A) व्याख्या
B) फलदान
C) टीप
D) टीका
Q24 “नौ दिन चले अढ़ाई कोस इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
A) धीमी गति से चलना
B) चलने में कष्ट होना
C) बहुत अधिक सुस्त
D) इनमें से कोई नहीं
Q25 निम्न में से जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित कहानी कौन- सी है ?
A) कवि की स्त्री
B) आकाशदीप
C) बड़े भाई साहब
D) सुखमय जीवन
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set IV also available