हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set VII लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set VII : GK
Q1 भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन था ?
A) लॉर्ड इर्विन
B) लॉर्ड कर्जन
C) तार्ड मेयो
D) लॉर्ड माउंटबेटन
Q2 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश से ली गई है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) जर्मनी
C) फ्रांस
D) कनाडा
Q3 निम्नलिखित में से किस गैस की वायुमंडल में नाइट्रोजन के बाद उच्च सांद्रता है ?
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) आर्गन (Argon)
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Q4 ब्राजील के उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों को क्या कहते हैं ?
A) लानोस
B) सवाना
C) कम्पोस
D) पम्पास
Q5 तानसेन के दरबार में कौन रहते थे ?
A) आदिल शाह
B) अशोक
C) अकबर
D) बहादुर शाह जफर
Q6 माउंट आबू में दितवाड़ा जैन मंदिर किसने बनवाए थे ?
A) सोतंकी
B) चन्देत
C) पाल
D) परमार
Q7 निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमंडल की परत नहीं है ?
A) क्षोभमंडल
B) समताप मंडल
C) स्थतमंडल
D) तापमंडल
Q8 भारतीय पंचायती राज का सबसे छोटा भाग कौन- सा है ?
A) पंचायत- समिति
B) जिला- परिषद C) ग्राम- पंचायत
D) ग्राम- समिति
Bihar Police Practice set VII : GS
Q9 जल के अणु में अधिकतम कितने हाइड्रोजन बाॅण्ड 3:{{ हो सकते हैं ?
A) 1
B) 5
C) 3
D) 4
Q10 छोटी आंत किस अंग का हिस्सा है ?
A) किडनी
B) फेफड़े
C) नाक
D) पाचक नात
Q11 ‘रेलवे स्टाॅफ कॉलेज’ कहां स्थित है ?
A) बड़ौदा
B) अहमदाबाद
C) जयपुर
D) लखनऊ
Q12 सुप्रीम कोर्ट के ‘ज्युडिशियल रिव्यु’ का कार्यकलाप का मतलब……. का अधिकार होता है ?
A) अपने ही निर्णयों का पुनरीक्षण
B) संविधान विधि प्रावधान की संवैधानिक वैधता का परीक्षण
C) देश के न्यायिक प्रक्रिया का सूक्ष्मावलोकन
D) संविधान का सर्वाधिक पुनर्विलोकन
Q13 दिल्ली से हावड़ा चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस गुजरती है।
A) दिल्ली, राजस्थान, बिहार, बंगाल
B) दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल
C) दिल्ली, उत्तर- प्रदेश, बिहार, बंगाल
D) दिल्ली, उत्तर- प्रदेश, मध्य- प्रदेश, बंगाल
”ViewQ14 निम्नलिखित में से कौन- सा देश का सबसे पुराना पैरामिलिट्री दल है ?
A) CRPF
B) BSF
C) CISF
D) असम राइफल्स
View Answer D)असम- राइफल्स
Q15 निम्नलिखित में से कौन- सा भारत का राष्ट्रीय गीत है ?
A) वंदे मातरम्
B) सारे जहां से अच्छा
C) जन- गण- मन
D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Police Practice set VII :(Math)
Q16 षट्भूज के कोणों का योग होता है-
A) 720°
B) 540°
C) 480°
D) 660°
Q17 उस वृत्त की परिधि ज्ञात कीजिए, जिसका क्षेत्रफल 24.64 वर्ग मीटर है-
A) 14.64 मीटर
B) 16.36 मीटर
C) 17.60 मीटर
D) 18.40 मीटर
Q18 एक ब्याज पर धन लगाने वाले को पता चलता है कि ब्याज की दर में 8% से 73/4% गिरावट होने पर उसकी वार्षिक आय में 61.50 रु. की कमी हो जाती है। उसकी पूंजी (रुपयों में) है :-
A) 26000
B) 24600
C) 23800
D) 22400
Bihar Police Practice set VII :(English)
Q19 choose the word which is antonym of the word given in bold letters. “Optimist”
A) Unstable
B) Pessimist
C) Sparse
D) Flexible
Q20 choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
‘Deploy’
A) Seminar
B) Develop
C) Position
D) Fast
Q21 Something is wrong with one of these singular plural sets. identify it:
A) Maximum- maxims
B) Phenomenon- phenomena
C) Nucleus- nuclei
D) Criterion- criterion
Bihar Police Practice set VII : Hindi
Q22 वर्ण किन वर्गों के सहयोग से बना है ?
A) त+अ
B) त्+र
C) त+र
D) +अ
Q23 निम्नलिखित अनुलोम- विलोम यूग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है, चयन कीजिए।
A) मिश्रित- अमिश्रित
B) मुख्य- गौण
C) मित्र- दोस्त
D) इनमें से कोई नहीं
Q24 वाच्य किसके अनुसार बनता है ?
A) कर्ता के
B) कर्म के
C) भाव के
D) उपयुक्त सभी के
Q25 कालांकित शब्द का अर्थ बताएं ? “वह मनुष्य कृतघ्न है”।
A) पापी
B) दुराचारी
C) कामचोर
D) अहसान- फरामोश
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI are also available
Pingback: Bihar Police Practice Set XVIlI MCQ Series 2023 For Exam
Pingback: Bihar Police Practice Set XIX MCQ Series 2023 For Exam