हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XIII लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set XIII : GK
Q1 कल्चरल रिवॉल्यूशन के समय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के प्रमुख कौन थे ?
A) सन यान सेन
B) डेय जिनपिंग
C) मऊ जे़डोंग
D) झाउ एनलाई
Q2 निम्नलिखित में से कौन- सी समिति चुनाव सुधारों से संबंधित नहीं है ?
A) दिनेश गोस्वामी समिति
B) तारकुंडे समिति
C) इंद्रजीत गुप्ता समिति
D) वाई. के. अलघ समिति
Q3 राष्ट्रसंघ कब अस्तित्व में आया ? A) 8 जनवरी, 1918
B) 14 जनवरी, 1919
C) 15 नवंबर, 1920
D) 10 जनवरी, 1920
Q4 निम्न में से कौन- से ग्रंथ वैदिक साहित्य का हिस्सा नहीं है ?
A) ब्राह्मण
B) आरण्यक
C) उपनिषद
D) वेदांग
Q5 किस समिति ने भारत के संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करने की सिफारिश की है ?
A) स्वर्ण सिंह समिति
B) राजिंदर सच्चर समिति C) रंगराजन समिति
D) एच. देवराज समिति
Q6 14वें वित्त आयोग के द्वारा राजकोषीय घाटे की सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में कितनी निर्धारित की गई है ?
A) 1.2
B) 1.7
C) 2.5
D) 3
Q7 न्यायमूर्ति पुंछी आयोग किससे संबंधित है ?
A) शहरी शासन
B) केंद्र राज्य संबंध
C) जिला प्रशासन
D) चुनाव सुधार
Q8 विश्व का प्रथम लिखित संविधान किस देश का है?
A) भारत
B) कनाडा C) यू०एस०ए०
D) फ्रांस
Bihar Police Practice set XIII : GS
Q9 विश्व प्रसिद्ध ‘लानोस घास’ स्थल निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें स्थित है ?
A) उत्तरी अमेरिका
B) दक्षिणी अमेरिका
C) अफ्रीका
D) ऑस्ट्रेलिया
Q10 वास्तविक वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब निम्न में से कौन बना सकता है ?
A) समतल दर्पण
B) अवतल दर्पण
C) उत्तल दर्पण
D) अवतल लेंस
Q11 निम्नलिखित देशों में से किसके साथ भारत को सबसे लंबी स्थल सीमा है ?
A) पाकिस्तान
B) चीन
C) बांग्लादेश
D) नेपाल
Q12 पादपों में प्रकाश संश्लेषण के दौरान बनने वाला प्रथम स्थाई उत्पाद है –
A) पायरूविक एसिड
B) ग्लिसरिक एसिड
C) मैलिक एसिड
D) एस्काॅर्बिक एसिड
Q13 कांच बनाने में उपयोग आने वाला मुख्य घटक है-
A) सोडियम बोरेट
B) सोडियम सिलीकेट
C) सिलिका
D) कैलशियम सिलिकेट
”ViewQ14 निम्नलिखित में से कौन- सा पादप एक बैक्टीरियारोधी दवा का स्रोत नहीं है ?
A) थिया
B) काफिया
C) रूड्स
D) सिनकोना
View Answer D) सिनकोना
Q15 अमोनियम आयन है-
A) एक संयुग्मी अम्ल
B) एक संयुग्मी क्षार
C) न ही अम्ल और न ही क्षार
D) अम्ल और क्षार दोनों
View Answer
Bihar Police Practice set XIII :(Math)
Q16 एक किताब का अंकित मूल्य रु.800 है। तो क्रमागत छूट के पश्चात इसे रु.612 में बेचा जाता है। यदि प्रथम छूट 10% है तो द्वितीय छूट की दर क्या है?
A) 10%
B) 12%
C) 14%
D) 15%
Q17 A और B एक काम को 2 दिनों में कर सकते हैं। यदि A, B की तुलना में दोगुना कुशल है, तो उसी काम को B कितने दिनों में अकेला कर सकता है ?
A) 3 दिन
B) 4 1/2 दिन
C) 6 दिन
D) 8 दिन
Q18 एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त करने के लिए 68600 का किस सबसे छोटी संख्या से गुणा किया जाना चाहिए ?
A) 5
B) 10
C) 15
D) 2
Bihar Police Practice set XIII :(English)
Q19 choose the correct Synonyms of ‘Shy’:
A) Frank
B) Open
C) Coy
D) Bold
Q20 which of the following word form a new word by adding the ‘…………tion’
A) Impress
B) Oppress
C) Complex
D) Collect
Q21 History was taught by her. change into active voice-
A) She taught History.
B) She had taught History.
C) She teaches History.
D) She has taught History.
Bihar Police Practice set XIII : Hindi
Q22 “भागीरथ प्रयास” मुहावरे के लिए उचित चयन कीजिए।
A) साधारण प्रयास
B) असाधारण प्रयास
C) लगातार प्रयत्न करते रहना
D) कठिन तपस्या करना
Q23 अज्ञेय की ‘अरे यायावर रहेगा याद’ किस विधा से संबंधित है ?
A) यात्रावृतांत
B) संस्करण
C) रेखाचित्र
D) आत्मकथा
Q24 निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है-
A) अनिष्ठ
B) तदोपरांत
C) दुरवस्था
D) निरिक्षण
Q25 राम खेल रहा है। इस वाक्य में क्रिया है-
A) सकर्मक
B) द्विकर्मक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI Bihar police practice set VII Bihar Police Practice set VIII Bihar Police Practice set IX Bihar Police Practice set X Bihar Police Practice set XI Bihar Police Practice set XII are also available
Pingback: Bihar Police Practice Set XVIlI MCQ Series 2023 For Exam
Pingback: Bihar Police Practice Set XIX MCQ Series 2023 For Exam