हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XVII लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set XVII : GK
Q1 भारत में पूंजी खाते में परिवर्तनशीलता पर कौन- सी समिति बनी थी?
A) राज समिति
B) रंगराजन समिति
C) तारापोर समिति
D) मुखर्जी समिति
Q2 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध है-
A) देश में आपातकाल से
B) जम्मू और कश्मीर से
C) राष्ट्रपति शासन से
D) संविधान संशोधन से
Q3 बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की सम्मिलित परियोजना है – A) दामोदर घाटी
B) गंडक परियोजना
C) व्यास परियोजना
D) हीराकुंड परियोजना
Q4 भारत की कौन- सी निर्यात- आयात नीति ने ऋणा -त्मक सूची के अलावा सभी मदों के स्वतंत्र आयात की अनुमति दी ?
A) 1992- 1997
B) 1997- 2002
C) 2002- 2007
D) 2015- 2020
Q5 विद्यालय की इमारत के रख-रखाव पर किया जाने वाला खर्च है-
A) राजस्व व्यय
B) पूंजीगत व्यय C) विकास व्यय
D) पूंजीगत एवं विकास व्यय दोनों
Q6 भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदत्त है –
A) संविधान का अनुच्छेद 15 द्वारा
B) संविधान का अनुच्छेद 19 द्वारा
C) संविधान का अनुच्छेद 20 द्वारा
D) संविधान का अनुच्छेद 21 द्वारा
Q7 2001- 2011 की अवधि में बिहार की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि की दर क्या थी ?
A) 25.42 %
B) 16.72 %
C) 32.42 %
D)30.00 %
Q8 इंग्लैंड ने अमेरिका पर ‘स्टांप- एक्ट’ किस वर्ष में लागू किया ? A) 1764 ई•
B) 1765 ई• C) 1766 ई•
D)1767 ई•
Bihar Police Practice set XVII : GS
Q9 एक इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन की दो ब्रोगली तरंगदैर्ध्य समान है। किसका वेग अधिक होगा ?
A) इलेक्ट्रॉन का
B) प्रोटाॅन का
C) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन दोनों का
D) मालूम नहीं किया जा सकता
Q10 गैमेक्सीन, डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर महत्वपूर्ण यौगिक है –
A) क्लोरीन के
B) नाइट्रोजन के
C) सल्फर के
D) फाॅस्फोरस के
Q11 Be,B,Mg तथा Al में निम्न में से किसका द्वितीय आयनन विभव अधिक होता है ?
A) B
B) Be
C) Mg
D) Al
Q12 XeO2F2 की आकृति होगी –
A) त्रिकोणीय द्विपिरामिडी
B) सी-साॅ
C) वर्ग समतलीय
D) चतुष्फलकीय
Q13 नेचुरल सिलेक्शन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
A) न्यूटन
B) मेंडल
C) डार्विन
D) आइंस्टाइन
View AnswerQ14 KMnO4 में मैंग्नीज की ऑक्सीकरण संख्या है –
A) +3
B) +5
C) +6
D) +7
View Answer
Q15 10 प्रेक्षणों का प्रसरण 4 है। यदि प्रत्येक प्रेक्षण को 2 से गुणा कर दिया जाए, तो परिणामी प्रेक्षणों का प्रसरण है –
A) 4
B) 8
C) 16
D) 32
View Answer
Bihar Police Practice set XVII :(Math)
Q16 हनी प्रतिशत क्या है, यदि 96 केले ₹42 प्रति दर्जन की दर से खरीदे गए तथा ₹252 में बेच दिए गए?
A) 25 %
B) 30 %
C) 40 %
D) 50 %
Q17 टमाटर की कीमत में 25% की वृद्धि होती है, और तत्पश्चात 25% की कमी हो जाती है। टमाटर की कीमत में शुद्ध वृद्धि या कमी का प्रतिशत क्या है ?
A) 5 % कमी
B) 5 % वृद्धि
C) 6.25 % कमी
D) 6.25 % वृद्धि
Q18 दो संख्याओं का अनुपात 8:3 है और उनका अंतर 120 है। दोनों संख्याओं में सबसे छोटी संख्या कौन- सी है ?
A) 72
B) 84
C) 162
D) 65
Bihar Police Practice set XVII :(English)
Q19 Select the most appropriate Synonym of the given word. “NOMADIC”
A) Barbaric
B) Brave
C) Wild
D) Roving
Q20 Select the most appropriate word to fill in the blank. ‘Dinosaurs are an………. species now.’
A) extinct
B) antique
C) ancient
D) age-old
Q21 Select the Correctly spelt word.
A) Audeuble
B) Audiable
C) Audible
D) Audibal
Bihar Police Practice set XVII : Hindi
Q22 “एक ही राग अलापना “- मुहावरे के अर्थ के लिए उचित चयन कीजिए।
A) कोई बात एक ही बार कहना
B) एक ही बात बार-बार कहना
C) कई बात एक साथ कहना
D) सुर में सुर मिलाना
Q23 दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। ” अच्छे चरित्र वाला।”
A) चरित्रहीन
B) दुष्चरित्र
C) चरित्रवान
D) व्यभिचारी
Q24 निम्नलिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए । “खरा “-
A) खोटा
B) साफ
C) सोना
D) सरल
Q25 दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। ” तालाब “
A) बाग
B) पोखर
C) समुद्र
D) अरि
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI Bihar police practice set VII Bihar Police Practice set VIII Bihar Police Practice set IX Bihar Police Practice set X Bihar Police Practice set XI Bihar Police Practice set XII Bihar Police Practice set XIII Bihar Police Practice set XIV Bihar Police Practice set XV Bihar Police Practice set XVI are also available.