हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XIX लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice Set Pdf Download
Bihar Police Practice set XIX : GK
Q1 डाक संशोधन विधेयक में ‘पॉकेट वीटो’ का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था ?
A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) ज्ञानी जैल सिंह
C) शंकर दयाल शर्मा
D) नीलम संजीवा रेड्डी
Q2 हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) म्यान्मार
D) श्रीलंका
Q3 बिहार के कितने प्रतिशत भू- भाग पर अतिसघन वन है ?
A) 0.15
B) 0.25
C) 0.35
D) 0.40
Q4 संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ?
A) 347
B) 348
C) 343
D) 345
Q5 बिहार राज्य का विभाजन कर झारखंड राज्य कब बनाया गया ?
A) नवंबर 1999
B) नवंबर 2000 C) नवंबर 2001
D) नवंबर 2002
Q6 जुलाई 1968 में गेहूं क्रांति नामक एक विशेष डाक टिकट किसने जारी किया था ?
A) महात्मा गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) मोतीलाल नेहरू
Q7 भारत निम्न में से दुनिया में किसका सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है ?
A) गेहूं
B) मक्का
C) दलहन
D) बाजरा
Q8 ‘उकाई परियोजना’ किस नदी पर स्थित है ? A) झेलम
B) सतलज C) रावी
D) ताप्ती
Bihar Police Practice set XIX : GS
Q9 हाइड्रोक्लोरिक एसिड कांच की बोतल में नहीं रखा जाता, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है –
A) दृश्य प्रकाश से
B) कांच की सोडियम ऑक्साइड से
C) कांच की एलुमिनियम ऑक्साइड से
D) कांच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
Q10 कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लाई जानेवाली गैस का नाम है-
A) अमोनिया
B) एसीटिलीन
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) इथिलीन
Q11 विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन है, एक-
A) नमक
B) नाइट्रो हाइड्रोकार्बन
C) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन
D) एस्टर
Q12 पानी में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के भार का क्या अनुपात है ?
A) 1:2
B) 2:1 C) 1:8 D) 8:1
Q13 निम्नलिखित में से कौन- सी गैस धरातल पर तापमान की वृद्धि के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) मिथेन
D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
View AnswerQ14 भारी जल का अणुभार है –
A) 20
B) 22
C) 18
D) 19
View Answer
Q15 यदि किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी –
A) दुगुनी
B) चार गुनी
C) अपरिवर्तित
D) एक- चौथाई
View Answer
Bihar Police Practice set XIX :(Math)
Q16 एक राशि बृजेश एवं सुरेश में 4:5 के अनुपात में बाॅंटी जानी थी, परंतु 5:6 के अनुपात में बांटी गई। यदि इस प्रकार बृजेश को ₹6 का लाभ हुआ, तो वह राशि थी –
A) 594 रू•
B) 630 रू•
C) 540 रू•
D) 735 रू•
Q17 एक आयत की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए तथा चौड़ाई 20% कम कर दी जाए, तो नए आयत का क्षेत्रफल –
A) 20% बढ़ जाएगा
B) 20% कम हो जाएगा
C) 12% बढ़ जाएगा
D) 10% कम हो जाएगा
Q18 7 संख्याओं का औसत 30 है। यदि प्रथम 3 संख्याओं का औसत 32 तथा अंतिम 3 संख्याओं का औसत 28 हो, तो चौथी संख्या क्या है ?
A) 35
B) 30
C) 31
D) 32
Bihar Police Practice set XIX :(English)
Q19 Select the most appropriate Antonym of the given word. “LATENT”
A) Forbidding
B) Hidden
C) Artificial
D) Obvious
Q20 Select the most appropriate word to fill in the blank. ‘On the eve of independence Day, the president………………. the nation.’
A) welcomes
B) talks
C) lectures
D) addresses
Q21 Select the Correctly spelt word.
A) Struggal
B) Strugle
C) Struggle
D) Struggel
Bihar Police Practice set XIX : Hindi
Q22 “सूरज को दीपक दिखाना “- मुहावरे के अर्थ के लिए उचित चयन कीजिए।
A) प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
B) सूरज पर प्रकाश डालना
C) सूरज की महिमा करना
D) सूरज पर अंधेरा दूर करना
Q23 दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। ” जो डर के बल चलता हो “
A) मकर
B) कच्छप
C) कीटभक्षी
D) डरग
Q24 निम्नलिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए । ” वक्र “-
A) सीधा
B) आयत
C) निर्मल
D) बेचैन
Q25 दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। ” सव्यसाची “
A) कृष्ण
B) अर्जुन
C) युधिष्ठिर
D) विष्णु
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More