हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XX लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice Set Pdf Download
Bihar Police Practice set XX : GK
Q1 किस देश के पहले राष्ट्रपति रहे ‘अबोलहसन बनी सदर’ का 88 वर्ष की उम्र में 9 अक्टूबर, 2021 को निधन हो गया ?
A) तुर्की
B) युगांडा
C) ईरान
D) ओमान
Q2 पूर्वोत्तर के किस राज्य में केसर की खेती प्रारंभ किए जाने की परियोजना प्रारंभ की गई है ?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) मणिपुर
C) सिक्किम
D) नागालैंड
Q3 भारत का पहला मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क कहाॅं स्थापित किया जा रहा है ?
A) सूरत (गुजरात)
B) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
C) जोगीघोपा (असम)
D) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
Q4 हाल ही में, लखनऊ और अहमदाबाद IPL की दो नई टीमें बनी है, अब IPL में कुल टीमें होंगी ?
A) 8
B) 10
C) 12
D) 11
Q5 मंगल ग्रह पर एक रोवर को लैंड करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन- सा है ?
A) रूस
B) जर्मनी C) चीन
D) भारत
Q6 world justice project’s (WJP) द्वारा जारी rule of law index, 2021 में 139 देशों में भारत को कौन- सा स्थान मिला है ?
A) 73वां
B) 79वां
C) 88वां
D) 97वां
Q7 निम्न में से किसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है ?
A) राकेश अस्थाना
B) वाई.सी. मोदी
C) एस.एस. देसवाल
D) सुबोध कुमार जायसवाल
Q8 ‘उकाई परियोजना’ किस नदी पर स्थित है ? A) झेलम
B) सतलज C) रावी
D) ताप्ती
Bihar Police Practice set XX : GS
Q9 केल्विन चक्र में CO2 का प्राथमिक ग्राही कौन- सा है ?
A) PEP
B) RuBP
C) 3PGA
D) OAA
Q10 अति चालक का लक्षण है –
A) उच्च पारगम्यता
B) शून्य पारगम्यता
C) अशून्य पारगम्यता
D) अनंत पारगम्यता
Q11 कोयले का सामान्य प्रकार है –
A) बिटुमिनस
B) अर्ध- बिटुमेनी
C) एन्थ्रासाइट
D) कोक
Q12 विरंजक चूर्ण के लिए कौन- सा असत्य है ?
A) जल में अधिक विलय होता है
B) हल्के पीले रंग का चूर्ण है C) ऑक्सीकारक है D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है
Q13 निम्नलिखित में से कौन- सी गैस धरातल पर तापमान की वृद्धि के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) मिथेन
D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
View AnswerQ14 वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है-
A) द्रव का घनत्व
B) पृष्ठ तनाव
C) वायुमंडलीय दाब
D) गुरुत्व
View Answer
Q15 नींबू खट्टा किस कारण से होता है
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
B) एसिटिक अम्ल के कारण
C) टार्टरिक अम्ल के कारण
D) सिट्रिक अम्ल के कारण
View Answer
Bihar Police Practice set XX :(Math)
Q16 एक त्रिकोणीय पार्क का क्षेत्रफल 18m, 80m और 82m की भुजाओं वाले त्रिकोणीय क्षेत्र के क्षेत्रफल का 5√3 गुना है। त्रिकोणीय पार्क का पाश्व क्या है ?
A) 100 m
B) 140 m
C) 125 m
D) 120 m
Q17 41 संख्याओं का औसत 63 है। पहले 21 संख्याओं का औसत 61.5 है और अंतिम 21 संख्याओं का औसत 65.5 है। यदि 21वीं संख्या को छोड़ा जाए, तो शेष संख्याओं का औसत क्या है ?
A) 63.575
B) 62.5
C) 63.5
D) 62.475
Q18 एक व्यक्ति 26% के लाभ पर एक घड़ी बेचता है। यदि उसने इसे 20% कम पर खरीदा होता और 81.60 में बेचा होता, तो उसे 32% का लाभ होता। घड़ी का असली क्रय मूल्य क्या है ? (रुपए में)
A) 360
B) 450
C) 400
D) 480
Bihar Police Practice set XX :(English)
Q19 Select the most appropriate Antonym of the given word. “EUPHORIA”
A) Song
B) Folklore
C) Lethargy
D) Music
Q20 Select the most appropriate word to fill in the blank. Devika is the most……… of them all and has managed to do well in her Profession.
A) intelligent
B) simple
C) audacious
D) insolent
Q21 Select the word which means the same as the group of words given. ‘ ‘ ‘Something which gets broken easily.’
A) Fragile
B) Soft
C) Weak
D) Feeble
Bihar Police Practice set XX : Hindi
Q22 दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। ” सब्जियाॅं इतनी महंगी है कि उन्हें खरीदते हुए ग्राहक को सोचना पड़ना रहा है।”
A) सोचना पड़ना रहा है
B) सब्जियाॅं इतनी महंगी है कि
C) उन्हें खरीदते हुए
D) ग्राहक को
Q23 निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें, जो ” चिकना घड़ा ” मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
A) निर्लज्ज व्यक्ति
B) मजबूत घड़ा
C) घड़ा चिकना करके पानी भरना
D) घड़ें का चिकना होना
Q24 निम्नलिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए । ” नित्य “-
A) रोज
B) वार
C) अनित्य
D) वासर
Q25 दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। “आत्मज “
A) पिता
B) पत्नी
C) पुत्री
D) पुत्र
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More