हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XI लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set XI : GK
Q1 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्षों की आयु तक रहता है ?
A) 65 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 60 वर्ष
D) 58 वर्ष
Q2 भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां की गई है ?
A) तारापुर में
B) ट्राम्बे में
C) चाॅंदीपुर में
D) बैंगलोर में
Q3 ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
A) महात्मा गाॅंधी
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) मुल्कराज आनंद
Q4 कामाख्या मंदिर कहां स्थित है ?
A) जोरहाट
B) पुरी
C) गुवाहाटी
D) भुवनेश्वर
Q5 संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?
A) 18
B) 22 C) 16
D) 20
Q6 राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण कौन कराता है ?
A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का उपराष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) प्रधानमंत्री
Q7 बांग्लादेश की सीमा निम्नलिखित में किस राज्य से नहीं लगती है ?
A) मेघालय से
B) त्रिपुरा से
C) असम से
D) मणिपुर से
Q8 पालघाट दर्रा निम्न में से किन दो राज्यों को जोड़ता है ?
A) केरल- तमिलनाडु
B) कर्नाटक- तमिलनाडु C) आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु
D) कर्नाटक- केरल
Bihar Police Practice set XI : GS
Q9 निम्नलिखित में से किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रुक जाता है ?
A) अमोनियम क्लोराइड
B) सोडियम क्लोराइड
C) फेरिक क्लोराइड
D) पोटेशियम क्लोराइड
Q10 पनीर बनाने में किस किण्वन का प्रयोग किया जाता है ?
A) रेनिन
B) पेप्सीन
C) ट्रिप्सिन
D) एमाइलेज
Q11 ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है ?
A) क्वथनांक बिंदु
B) गलनांक बिंदु
C) हिमांक बिंदु
D) इनमें से कोई नहीं
Q12 1.2 विशिष्ट घनत्व के द्रव में एक धातु के उस टुकड़े का भार क्या होगा जिसका भार हवा में 80 ग्राम और पानी में 70 ग्राम है ?
A) 60 ग्राम
B) 65 ग्राम
C) 62 ग्राम
D) 68 ग्राम
Q13 मानव शरीर में किस अंग में शोध के कारण हेपेटाइटिस होता है ?
A) मस्तिष्क
B) हृदय
C) यकृत
D) गुर्दा
”ViewQ14 कौन- सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है ?
A)K
B) B1
C) B2
D) C
View Answer A) K
Q15 कार्बनिक यौगिकों के गुण को निर्धारित करने वाले परमाणु या परमाणु समूह को क्या कहते हैं ?
A) क्रियाशील मूलक
B) निर्धारक मूलक
C) समजाती
D) समावयव
View Answer
Bihar Police Practice set XI :(Math)
Q16 यदि एक वर्ग की भुजा को 5% घटा दिया जाय, तो इसके क्षेत्रफल में कितनी % की कमी हो जाएगी ?
A) 675%
B) 975%
C) 1250%
D) 25%
Q17 एक क्रिकेट खिलाड़ी ने 8 मैचों में 52 रनों के औसत की दर से रन बनाये। पहले 5 मैचों का औसत 50 रन का था, तो बाकी 3 मैचों का औसत कितने रनों का होगा?
A) 515
B) 523
C) 535
D) 553
Q18 12% प्रति वर्ष की दर ₹6000 के 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज आसन्नत: क्या होगा ?
A) 1526 रु•
B) 1772 रु•
C) 1886 रु•
D) 2072 रु•
Bihar Police Practice set XI :(English)
Q19 choose the correct antonym of ‘Stigma’:
A) Obstinacy
B) Honour
C) Disgrace
D) Vision
Q20 Fill in the blanks- Ram, along with the members of the family and that of his friends movie…….
A) was watching
B) were watching
C) have been watching
D) watch
Q21 Find out which part of a sentence has an error-
A) A milk
B) can provide protein
C) for a nutritionally balanced diet
D) No error
Bihar Police Practice set XI : Hindi
Q22 निम्नलिखित में से अव्यय का कौन- सा भेद नहीं है ?
A) भावादि बोधक
B) विचारादि बोधक
C) समुच्चय बोधक
D) संबंध बोधक
Q23 हिंदी वर्णमाला में मूल स्वर कितने हैं ?
A) दो
B) छः
C) चार
D) सात
Q24 वह शब्दांश जो शब्द के आदि में जुड़कर शब्द के पूर्व अर्थ को बदल देते हैं, कहलाते हैं :-
A) प्रत्यय
B) उपसर्ग
C) अव्यय
D) विशेषण
Q25 ‘धमाका’ में प्रत्यय बताइए –
A) आक
B) अक
C)आका
D)अक्कड़
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI Bihar police practice set VII Bihar Police Practice set VIII Bihar Police Practice set IX Bihar Police Practice set X are also available
Pingback: Bihar Police Practice Set XVIlI MCQ Series 2023 For Exam