हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XIV लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set XIV : GK
Q1 निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘मक्का’ नहीं होता है ?
A) उत्तर- प्रदेश में
B) बिहार में
C) पश्चिम बंगाल में
D) जम्मू- कश्मीर में
Q2 किस क्रांतिकारी को मृत्युदंड नहीं दिया गया था ?
A) भगत सिंह
B) राजगुरु
C) चंद्रशेखर आजाद
D) खुदीराम बोस
Q3 मौलिक अधिकारों का हनन होने पर निम्न में से कहां अपील की जा सकती है ? A) उच्च न्यायालय में
B) सर्वोच्च न्यायालय में
C) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में
D) इनमें से कोई नहीं
Q4 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान निम्नलिखित में से है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) पांचवा
D) सातवां
Q5 गाॅंव के पशु मेलों में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ?
A) ग्राम पंचायत
B) राज्य सरकार C) जिला परिषद
D) नगर निगम
Q6 ग्राम पंचायत कौन- सा कार्य नहीं करती है ?
A) प्राथमिक विद्यालय की देखभाल
B) मत्स्य पालन
C) संपत्ति कर का निर्धारण
D) ग्रामीण विकास का पर्यवेक्षण
Q7 ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
A) बेसबॉल
B) नेटबॉल
C) बास्केटबॉल
D) सॉफ्टबॉल
Q8 कुतुबमीनार कहां है ?
A) दिल्ली में
B) आगरा में C) मुंबई में
D) अजमेर में
Bihar Police Practice set XIV : GS
Q9 ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं। इसका कारण है-
A) चुंबकीय बल
B) गुरुत्वाकर्षण बल
C) स्थिर- वैद्युत बल
D) विद्युत चुंबकीय बल
Q10 एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अनुवांशिक सूचना का स्थानांतरण का पूरा किया जाता है ?
A) कोडोन द्वारस
B) RNA द्वारा
C) DNA द्वारा
D) स्थानांतरण द्वारा
Q11 शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है ?
A) ऑक्सीजन परिवहन
B) जीवाणुओं को नष्ट करना
C) रक्ताल्पता को रोकना
D) लोहे का उपयोगी कारण
Q12 कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किंतु जानवर की कोशिकाओं में नहीं-
A) कोशिका द्रव्य
B) कोशिका कला
C) नाभिक
D) लवक
Q13 ‘सिनेबार’ किसका प्रमुख अयस्क है ?
A) लोहा
B) पारा
C) चांदी
D) तांबा
View AnswerQ14 निकट की वस्तु नहीं दिखने पर हुई दोष को कहते हैं ?
A) निकट दृष्टि दोष
B) दूर दृष्टि दोष
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
Q15 शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है ?
A) कॉपर छड़
B) जिंक छड़
C) ग्रेफाइट छड़
D) उपयुक्त में से कोई नहीं
View Answer
Bihar Police Practice set XIV :(Math)
Q16 5 सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु 3 वर्ष पहले 17 वर्ष थी। एक बच्चे के जन्म के बाद परिवार की वर्तमान आयु वही। बच्चे की वर्तमान आयु क्या है ?
A) 2 वर्ष
B) 2.4 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 8 वर्ष
Q17 20 पेनों की कीमत 25 पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो कुल हानि का प्रतिशत क्या है ?
A) 10 %
B) 20 %
C) 25 %
D) 40 %
Q18 एक सम बहुभुज के, जिसमें प्रत्येक कोण की माप 108° है; कितनी भुजाएं रह सकती है ?
A) 7
B) 9
C) 6
D) 5
Bihar Police Practice set XIV :(English)
Q19 choose the one which can be substituted for the given words/ sentence- ‘An enclosure for keeping birds’:
A) Apiary
B) Aviary
C) Zoo
D) Aquarium
Q20 Choose the word Opposite in meaning to the given word. ‘Concurrent’
A) Subsequent
B) Consequent
C) Resultant
D) Recent
Q21 Choose the one which expresses the right meaning of the given word. ‘Momentous’
A) Timely
B) Important
C) Hopeless
D) wrong
Bihar Police Practice set XIV : Hindi
Q22 “अन्धे के हाथ बटेर लगना”- मुहावरे के लिए उचित चयन कीजिए।
A) अच्छा भोजन मिल जाना
B) अप्रत्याशित लाभ होना
C) अंधे के साथ दोस्ती करना
D) अंधे को धन मिलना
Q23 निम्नलिखित में से कौन- सा शब्द नीचे दिए गए तत्सम शब्द का सही तद्भव शब्द है ? ” शिष्य “
A) शिशु
B) शिक्षु
C) सिक्ख
D) शिष
Q24 निम्नलिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए । ” अंधकार “-
A) तम
B) प्रकाश
C) तिमिर
D) पाहुना
Q25 गाॅंवों के सुखी और स्वभावलंबी होने से ही देश का कल्याण संभव है।
A) परावलंबी
B) आत्म-निर्भर
C) निर्भर
D) स्वच्छन्द
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI Bihar police practice set VII Bihar Police Practice set VIII Bihar Police Practice set IX Bihar Police Practice set X Bihar Police Practice set XI Bihar Police Practice set XII Bihar Police Practice set XIII are also available