हमारे सभी बिहार पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों का हमारा ढेर सारा शुभकामनाएं। हम आपके लिए आगामी बिहार पुलिस परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण Bihar Police Practice set XV लाए हैं; जिसमें सभी विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न निकाल के क्विज के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप काफी मदद होने वाला है।
Bihar Police Practice set XV : GK
Q1 राज्यपाल को अधिकार पद की शपथ कौन देता है?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Q2 सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में से कौन है ?
A) कंचनजंगा
B) रूंडुन
C) गंगोत्री
D) केदारनाथ
Q3 मरमागाओ पतन स्थित है ? A) ओडिशा में
B) तमिलनाडु में
C) गोवा में
D) केरल में
Q4 बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई –
A) मढ़ौरा में
B) बेतिया में
C) मोतिहारी में
D) पटना में
Q5 वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है –
A) 1951 की जनगणना पर
B) 1961 की जनगणना पर C) 1971 की जनगणना पर
D) 1981 की जनगणना पर
Q6 यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए –
A) मुख्यमंत्री को
B) राज्यपाल को
C) उपाध्यक्ष को
D) भारत के राष्ट्रपति को
Q7 राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
A) राष्ट्रपति को
B) उपराष्ट्रपति को
C) उच्चतम न्यायालय को
D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q8 लोकसभा का नेता कौन होता है ?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री C) लोकसभा अध्यक्ष
D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Bihar Police Practice set XV : GS
Q9 निम्नलिखित में से कौन वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्रहगार है ?
A) सौर ऊर्जा
B) ज्वारीय ऊर्जा
C) परमाणु ऊर्जा
D)भू- ऊष्मीय ऊर्जा
Q10 बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ?
A) वाट
B) वोल्टेज
C) ओम
D) ऐम्पियर
Q11 हास्य गैस क्या है ?
A) नाइट्रिक ऑक्साइड
B) नाइट्रोजन पेंण्टाऑक्साइड
C) नाइट्रोजन पराक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड
Q12 निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है –
A) ताॅंबा
B) यूरेनियम
C) ऐलुमिनियम
D) चाॅंदी
Q13 किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ?
A) चना
B) मटर
C) सोयाबीन
D) अरहर
View AnswerQ14 एस्प्रिन है –
A) प्रतिजैविकी
B) एंटीपिरेटिक
C) शमक
D) उपयुक्त में से कोई नहीं
View Answer
Q15 रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है –
A) अल्फा कण
B) बीटा कण
C) गामा किरण
D) उपयुक्त सभी
View Answer
Bihar Police Practice set XV :(Math)
Q16 यदि छह लगातार सम संख्याओं का औसत 11 है, तो उन में से सबसे छोटी संख्या क्या होगी ?
A) 8
B) 6
C) 4
D) 10
Q17 एक ₹10000 की राशि साधारण ब्याज पर 15% की वार्षिक दर से P वर्षों में ₹16000 हो जाती है। P का मान क्या होगा ?
A) 4 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 5 वर्ष
Q18 एक थैले में सफेद तथा पीली गेंद क्रमशः 12:17 के अनुपात में है। यदि कुल गेंदों की संख्या 116 हैं, तो पीली गेंदे कितनी है ?
A) 68
B) 74
C) 76
D) 62
Bihar Police Practice set XV :(English)
Q19 Select the most appropriate Synonym of the given word. “GLOOMY”
A) Dull
B) Painful
C) Light
D) Bright
Q20 Select the most appropriate word to fill in the blank. ‘While walking on the Beach we……….seashells’.
A) Increased
B) Collected
C) Needed
D) Assembled
Q21 Select the most appropriate meaning of the given idiom. ‘Once in blue moon’
A) Frequently
B) Never
C) Rarely
D) Usually
Bihar Police Practice set XV : Hindi
Q22 “अक्ल पर पत्थर पड़ना “- मुहावरे के अर्थ के लिए उचित चयन कीजिए।
A) घायल होना
B) अक्ल को पत्थर से मारना
C) बुद्धि भ्रष्ट हो जाना
D) अक्ल को पत्थर पर रखना
Q23
A) शिशु
B) शिक्षु
C) सिक्ख
D) शिष
Q24 निम्नलिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए । ” आदान “-
A) ग्रहण
B) निदान
C) प्रदान
D) नादान
Q25 दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। ” अमृत “
A) नीर
B) विष
C) रस
D) पीयूष
VERY IMPORTENT LINKS | |||||||||
View Application Status | Click Here | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here | ||||||||
Join Our Facebook | Click Here | ||||||||
Join Our Telegram | Click Here | ||||||||
Join Our Twitter | Click Here | ||||||||
Join Our Instagram | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here | ||||||||
Find More Latest Update On Sarkari Rozgaar | |||||||||
Latest Government job | Latest Results | Latest Answer Key | |||||||
Latest Admit Card | Latest Admission | ||||||||
WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN |
इस वेबसाइट WWW.SARKARIROZGAAR.CO.IN पर हर दिन एक नया Bihar Police Practice Set आता है। आप हर रोज अपना प्रैक्टिस यहां से कर सकते हैं। इससे आपकी मंजिल और भी आसान हो जाएंगे।
Read More
Bihar Police Practice set VI Bihar police practice set VII Bihar Police Practice set VIII Bihar Police Practice set IX Bihar Police Practice set X Bihar Police Practice set XI Bihar Police Practice set XII Bihar Police Practice set XIII Bihar Police Practice set XIV are also available.
Pingback: Bihar Police Practice Set XIX MCQ Series 2023 For Exam